Total Pageviews

Wednesday, September 23, 2015

पाठ 1




दोस्तों मेरा नाम कुलदीप सिंह है मेरा दिलचस्पी इंटरनेट बिजनेस और फोरेक्स ट्रेडिंग में है।

मै लगातार 4 बर्ष से फोरेक्स ट्रेडिंग कर रहा हूँ और फोरेक्स ट्रेडिंग के साथ काम करते हुए

पार्ट टाइम ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत किया हूँ ।

मै चाहता हूँ आप भी ऑनलाइन बिजनेस के ताकत को समझें।

और ऑनलाइन बिजनेस में सफलता प्राप्त करे।

<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

दोस्तों आप ऑनलाइन में आमदनी प्राप्त करने की इच्छा रखते है ?

यदि हाँ :- तो मै आपको बता सकता हूँ आप कैसे ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत करे ?

ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत में सबसे पहले  निम्न प्राथमिक उपकरणों की आवश्य्कता पड़ेगी :-

सबसे पहले तो आपको एक कम्प्यूटर और इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए डोंगल या नेटसेटर की आवश्य्कता पड़ेगी।


यदि आपके पास प्राथमिक उपकरण पहले से मौजूद है  :-

तब आपको सबसे पहले ऑनलाइन कार्य करने के लिए अपने बैंक खाता को ऑनलाइन कराना पड़ेगा

अतः ऑनलाइन खाता को कराने सम्बंधित जानकारी के लिए आप अपने बैंक शाखा में जाएं ।

फिर आपको  :-

यदि आपको अपना ऑनलाइन कारोबार शुरू करने की योजना है:-

तब आपको  पहली चरण को पूरा करना अनिवार्य है।

सभी ऑनलाइन लेनदेन के लिए आवश्यक उपकरणों में पंजीकरण करें , जो निम्न है :-

1-साइनअप: - PerfectMoney Account

2-साइनअप: - PayPal Account

3-साइनअप: - SoildTrustPay Account

4-डाउनलोड:-  TeamViewer

5-पंजीकरण और डाउनलोड:- Skype


इन प्राथमिक कार्यो को सम्पूर्ण करने के बाद आप ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

दूसरे शब्दों में कहें तो आपने बिजनेस शुरुआत करने के लिए दुकान और काउंटर तैयार कर लिया है।

अब आपको अपने दुकान पर सामान बेचने के लिए आपको सबसे पहले अपने दुकान पर सामान खरीद कर लाना पड़ेगा।

जिसके लिए आपको और पैसे का निवेश करना पड़ेगा अतः आपको जितनी आमदनी की जरूरत है उतना निवेश आप करेंगे।

अतः  आपको यही बात ऑनलाइन बिजनेस पर लागू करना पड़ेगा।

आपको जितनी आमदनी महीने में जरूरत होगी उस आधार पर आपको यहाँ पर भी निवेश करना पड़ेगा।

आपको महीने में कितनी आमदनी की जरूरत है?आप तय करें

आपको महीने में कितनी आमदनी चाहिए यदि आपने तय कर लिया है ,

तो मैं आपकी मदद कर सकता हूँ की आप कितना पैसे का निवेश कर के

अपने आमदनी के लक्ष्य को हासिल कर सकते है 

इसके लिए आप मुझसे संपर्क कर के जानकारी ले सकते है :

निम्न तरीके से आप मुझसे संपर्क कर सकते है :

1- ईमेल : kuldeepsilwar@gmail.com

2-स्काइप : kuldeepsinghtekam

3- फेसबुक : facebook.com



1 comment:

  1. सर जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका क्या आप मुझे जानकारी मेरे ग्रुप में दे सकते हैं या फिर मेरे इस नंबर 8623017035पर जानकारी दे सकते हैं प्लीज गोंड समाज से जुड़ी हुई जानकारी मुझे बेहद पसंद आई आपकी थैंक यू वेरी मच सर

    ReplyDelete